Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:सभी पूजा पंडालो में CCTV लगाने का निर्देश, बनाया गया नियंत्रण कक्ष,जान ले यह नंबर..

दलसिंहसराय।दूर्गा पूजा,दीपावली एवं छठ पर्व पर साम्प्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था,शांति व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल सभागार में एसडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में की गई.

उक्त बैठक में उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के द्वारा दूर्गा पूजा 2023 के अवसर पर सभी पंडालों में सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाने, एन०एच० के बगल में अवस्थित पूजा पंडाल हेतु अस्थायी ब्रेकर, सरदारगंज चौक पर नियंत्रण कक्ष, पूजा स्थलों पर चलत शौचालय, पानी टेंकर विद्युत व्यवस्था, अग्निशामन व्यवस्था एवं एम्बुलेंश सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य प्रस्ताव दिये गये। प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में सभी पंडालों में सी०सी०टी०वी० लगाने की जिम्मेवारी पंडाल के अध्यक्ष / सचिव के माध्यम से कराने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया।

 

चलंत शौचाल हेतु स्थल चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् को निदेशित किया गया। प्रभारी पदाधिकारी अग्निशामन को निदेशित किया गया कि अनुमंडल स्तर पर तीन अग्निशामक वाहन में एक वाहन अंगारघाट थाना एक वाहन दलसिंहसराय थाना एवं एक वाहन अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में पुरी तैयारी के साथ रखा जाय।

 

 

कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी० को निदेशित किया गया कि पूजा स्थलों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार पानी टैंकर की व्यवस्था की जाय। कनीय अभियंता विद्युत को निदेशित किया गया कि जितने भी खराब तार है उन्हें बदलते हुए लटके हुए तार को उँचा करना सुनिश्चित करेंगें तथा सभी पूजा पंडाल में विद्युत व्यवस्था की समुचित जाँच कर लेंगे। सहायक अभियंता भवन प्रमंडल को निदेशित किया गया कि सभी पूजा पंडालों की मजबूती की जाँच करना सुनिश्चित करेंगें। सभी उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से अपील किया गया कि पूजा समिति के अध्यक्ष / सचिव से समन्वय स्थापिक कर शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने हेतु आसूचना संग्रहित कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं किसी भी प्रतिकूल सूचना प्राप्त होने पर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या-06278-295211 पर सूचित करेंगे एवं संबंधित थानाध्यक्ष / अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेगें।

 

पूजा पंडाल में अपने स्तर से 10-15 भोलेन्टीयर को प्रतिनियुक्त करने तथा उनका मोबाई नम्बर पंडाल में प्रदर्शित करने के साथ-साथ सभी प्रशासनिक पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर भी पंडाल में प्रदर्शित करने की व्यवस्था पूजा समिति के अध्यक्ष / सचिव सुनिश्चित करेंगें एवं इसकी एक प्रति थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेगें। बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सह सदस्य सचिव, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, दलसिंहसराय, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, कर्नीर्य अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल, सहायक अभियंता पी०एच०ई०डी० सभी प्रखण्डों के माननीय प्रमुख, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एवं थानाध्यक्ष, सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता,दलसिंहसराय अनुमंडल उपस्थित हुए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!