Saturday, January 18, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:इंडिया गठबंधन ने मोहब्बत की दुकान खोलकर बांटी सद्भाना की मिठाई

दलसिंहसराय।गांधी जयंती के अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के केंद्रीय आवाहन पर अनुमंडल पशु चिकित्सालय के बगल मे इंडिया गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने सद्भावना दिवस के रूप में भारत जोड़ो मोहब्बत की दुकान खोलकर लोगो को गुलाब का फूल व मिठाईयां बांट कर मनाया।

 

 

जिसकी अध्यक्षता असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष -फैज अहमद फैज व संयुक्त रूप से इंडिया गठबंधन दल के प्रखंड अध्यक्षों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फैज़ ने कहा कि राहुल गांधी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने का भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से संदेश दिया है। उसी को आगे जनता के बीच पहुंचाने का कदम है। हम लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। अडानी और नरेंद्र मोदी के बीच क्या संबंध है। भाजपा सरकार को यह बताना पड़ेगा । अडानी लूट की आखिर मोदी सरकार जेपीसी जांच क्यों नहीं करना चाहती हैं।

भाजपाइयों ने आज देश में नफरत का बाजार गर्म कर हिंदू मुस्लिम एकता भाईचारे को समाप्त कर दिया है जो लोकतंत्र एवं देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मोर्चे पर फेल हो चुकी मोदी सरकार डर की राजनीति कर रही हैl इस तानाशाह सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बनने की कोशिश जो भी करता है उसे भाजपा सरकार साम,दाम,दंड, भेद, लगाकर उसको दबाने का प्रयास करती हैl।तानाशाह हमेशा इस बात से डरता है कि लोग उस से डरना बंद न कर देl

 

हम इन की इस तानाशाही एवं डर को मोहब्बत की दुकान खोलकर समाप्त करने का संघर्ष जारी रखेंगे।

 

मौके पर सत्यनारायण सिंह, नंदकिशोर महतो, विनोद समीर, चन्दन प्रसाद, उदयकेतु चौधरी विधानचंद्र, प्रमुख संजीव कुशवाहा, मगनलाल साह, मो. जाबिर, महेन्द्र कुमार, सुशील सुरेका, सुशीला देवी ,रामविलास शर्मा, हेमलता कुमारी, सुनील कुमार बम बम, अनिल सोनी, वीरेंद्र विश्वनाथ, संतोष चौधरी, हरिश्चन्द्र पोद्दार,शिव कुमार यादव, टुनटुन कुमार दास, अमरकांत कुशवाहा, रामज्योति राय, फायक,रशीद राजकपुर साह, प्रकाश कुमार सिंह, मगनलाल शाह, सन्नी सम्राट पवन कुमार आजाद, रामकुमार राय, रामउदय राय, राजेंद्र झा, मो.शमीम, शिवकुमार यादव, धीरज पासवान मोहम्मद जुनेद अलीमुद्दीन खान ,अमित कुमार बाबा ,देवचंद्र ,उमाशंकर पासवान दिनेश दास अयोध्या दास मोहम्मद दाऊद इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने किया।

error: Content is protected !!