Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai Breaking:अनियंत्रित ब्लोरो ने सड़क किनारे बने सब्जी ढेला को मारा धक्का,आधा दर्जन लोग जख्मी

Dalsinghsarai Breaking:दलसिंहसराय शहर के 33 नंबर रेलवे गुमटी के पास वार्ड 13 में एक अनियंत्रित ब्लोरो चालक ने सड़क किनारे बनी एक सब्जी ढेला में जोरदार धक्का मारा जिससे उसी जगह खड़ी दो बाईक क्षतिग्रस्त हो गई वही खड़े आधा दर्जन लोगों भी जख्मी हो गए.सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत

 

 

जख्मी की पहचान वार्ड 13 निवासी देव चंद्र प्रसाद,रणवीर कुमार रौशनी, अनिल साहू,मानसी कुमारी,लाल बाबू साहू एंव अन्य लोगों के रूप में हुई है जो अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती है.जिसमें मानसी कुमारी की हालत काफी ही नाजुक बनी हुई है. वही पुलिस ने ब्लोरो चालक व ब्लोरो को जप्त कर आगे की करवाई मे जुट गई ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!