Sunday, January 12, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;सब जज प्रथम रवि पांडेय का स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

दलसिंहसराय।अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सब जज प्रथम रवि पांडेय का दलसिंहसराय से स्थानांतरण होने पर एडीजे शशिकांत राय की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में ए डी जे शशिकांत राय,न्यायिक दंडाधिकारी विवेक चंद्र वर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह,निभा आनंद एवं न्यायालय के सिरिस्तेदार श्रीराम सिंह,न्यायालय कर्मी रामानंद चौधरी,शम्भू नाथ त्रिपाठी ,मकेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार,गंगेश झा, संगीता झा , विशाल दीप प्रकाश ,आदित्य प्रकाश ,नन्द किशोर ,विजय कुमार,चंदन मिश्र,प्रकाश कुमार,कुणाल कुमार झा,विजय सिंह , राम प्रवेश रॉय,हरीश कुमार समेत सभी न्यायालय कर्मियों ने स्थानांतरित न्यायिक पदाधिकारी रवि पांडेय को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग ,चादर,माला एंव बुके इत्यादि देकर सम्मानित किया तथा दलसिंहसराय न्यायालय में उनके कार्यालय को याद करते हुए प्रशंसा किया.जबकि सभा का संचालन न्यायालय कर्मी विनोद कुमार महतो ने किया.

वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता संघ भवन में भी रवि पांडेय का संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.महासचिव प्रभात कुमार चौधरी,पूर्व अध्यक्ष नवल किशोर सिंह,शिव शंकर प्रसाद वर्मा ,लक्ष्मेश्वर प्रसाद ,मनोज साह, बलदेव राय, धनेश्वर दास, इत्यादि अधिवक्तागणों ने उनके द्वारा किए गए न्यायिक कार्यों की सराहना किया.

मौके पर संघ के संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिंह ,राम सकल महतो ,प्रभात कुमार मिश्र ,अनिल कुमार , संतोष कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने उनके न्यायिक कार्यों की सराहना करते हुए पाग,चादर, बुके एंव फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!