Tuesday, January 14, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:पोल्ट्री फार्म व्यवसाई कि हत्या मामले में 3 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज,जाने अब तक का पूरा मामला

दलसिंहसराय।बीते बुधवार को अपराधियों द्वारा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पिपरपंती -शेरपुर रोड के गोरैला चोर में स्थित कुंदन लेयर फार्मिंग के संचालक,पोल्ट्री फार्म व्यवसाई प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवछ सिंह की फार्म पर ही अपराधियों द्वारा आँख में गोली मार कर हत्या की घटना में 48 घंटा बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र कुंदन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया है।

कुंदन ने दिए आवेदन में बताया कि बीते बुधवार कि देर शाम मेरी पिता गोरैला चोर में स्थित कुंदन लेयर फार्मिंग पर बैठ कर मोबाइल देख रहे थे.तभी तीन अज्ञात व्यक्ति बाईक से आया जिसकी उम्र 30 वर्ष के लगभग थी. उसमे से दो व्यक्ति बाईक पर ही बैठा रहा ओर एक व्यक्ति निचे उतर कर मेरे पिता के पास आकर बोला दो किलो मुर्गा दो तो मेरे पिता बोले यहाँ मुर्गा नहीं बिकता है।

 

अंडा फैक्ट्री है मुर्गा का नहीं.यह कहते ही बदमाश ने पिस्तौल निकाल कर मेरे पिता के बाये आँख में गोली मार दिया.बचने के दौरान दूसरा गोली बाये हाथ में एंव तीसरा गोली पीठ पर मार कर तीनो बदमाश दलसिंहसराय कि ओर भाग गया.वही पुत्र ने सहपरिवार सुरक्षा देने कि माँग प्रशासन से किया है.पुरे मामले में तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अबतक पुलिस के हाथ खाली ही है।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा,पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी पहुँचे थे।

हत्या की घटना में बीते शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा,पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई बीजेपी के नेता मधेयपुर पहुँच पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए परिजनों की सुरक्षा की बात कही.वही
उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की माँग करते हुए कहा कि पूरा बिहार आराजकर्ता का शिकार हो चूका है.सत्ता में बैठे लोग कुर्सी के लिए मारा मारी कर रहे है.और प्रशासन बेलगाम हो चूका है.आजकल तो प्रशासन पर ही अपराधी हमला कर रहे है.दरोगा व सिपाही कि हत्या हो रही है.ऐसा लगता है कि पूरी तरह से बिहार में लॉइन इन ऑडर नहीं है.इनके भष्ट पदाधिकारी दारू,बालू और जमीना माफिया गिरी में लगे रहते है.इसलिए क़ानून का राज स्थापित नहीं हो सकता।

  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत  
  6. जन सुराज परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर लड़ेगा तो उसके पीछे संसाधन और पूरी ताकत लगाई जाएगी: प्रशांत किशोर

 

 

तो इंडिया महागठबंधन के प्रीतिनिधिमंडल ने अपराधकर्मियों द्वारा मधैपुर निवासी प्रेम कुमार सिंह की निर्मम हत्या दिनांक 17/10/23 को संध्या मे कर दिया गया, उसी आलोक में महागठबंधन के लोग पीड़ित परिवार एवं घटना स्थल का दौरा किए वो पीड़ित परिवार के साथ अपनी सहानुभूति देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।एवं पुलिस प्रशासन से मांग किया की अभिलंभ अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की जाए एवं पीरित परिवार को सुरक्षा और पच्चास लाख की मुवाजा प्रदान की जाए।प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस के जिला
उपाध्यक्ष श्री सत्य नारायण सिंह, जदयू के हरिश्चंद्र पोद्दार, राजद प्रदेश सचिव नन्द किशोर महतो, सीपीआई के अंचल मंत्री बिनोद कुमार समीर, जनवादी महिला समाज की राज्यद्यक्ष नीलम देवी, सीपीएम के अंचल मंत्री विधानचंद्र, राजद के मीडिया प्रमा राज दीपक, सीपीएम के अखिलेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!