Wednesday, January 22, 2025
LakhisaraiPatna

CTET & BPSC ACADEMY के छात्रों का जलवा एसटीईटी रिजल्ट में 100% सफल,किया गया सम्मानित

लखीसराय : बालाजी CTET AND BPSC ACADEMY थाना चौक  लखीसराय छात्रों का फिर से जलवा एसटीईटी रिजल्ट में भी 100%सफलता प्राप्त किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बालाजी CTET AND BPSC ACADEMY के 55 सफल छात्रों को एक साथ सम्मानित किए। बताते चलें कि पिछले दिनों CTET और STET के रिजल्ट में पूरे लखीसराय जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। बहुत कम समय में बहुत ज्यादा रिजल्ट देने वाली प्रथम संस्था बालाजी क्लासेज के छात्र छात्राएं को माननीय नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा मोमेंटो एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किए। बताते चले कि बालाजी सीटेट एकेडमी की सफलता  औसतन बहुत ज्यादा रहा।

सीटेट में कुल रिजल्ट 90%रहा एवम एसटीईटी में सभी 100% छात्र छात्राएं ने बाजी मारी। कोचिंग संचालक सुधांशु रंजन एवम कोचिंग प्रबंधक श्यामनंदन सिंह ने सभी छात्र छात्राएं को सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी एवम साथ में सभी को एक एक पौधा देकर सम्मानित किया जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। विजय कुमार सिन्हा सर का भव्य स्वागत किया गया। मंच संचालन कुमारी प्रिया एवम मनीष राज ने किया। स्वागत गान आरती, प्रिया ने गाए। कुछ बाल कलाकार अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया इस अवसर पर बहुत सारे लखीसराय स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

सफल होने वाली छात्र छात्राएं का नाम… प्रिया, अनामिका, प्रियंका प्रियदर्शी, जूही रानी, खुशबू, किरण, आरती, आंचल, आदित्य, रौशन, विकास, विजेता सिन्हा, डॉली,योग्यता भारती, अन्नू, अनुपम, निशा, पायल, अमीषा, राजू, अभिषेक, मोहित, राकेश, मोनी, स्वेता, निवेदिता, चंदन, कुमकुम भारती, सोनी, निशु, भारती, आदित्य, राजू रोनी, पंकज पांडे, आर्यन,. आशीष, अन्य सभी छात्र छात्राएं सफलता प्राप्त की एवम इन सभी छात्र छात्राएं को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!