Friday, January 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट,भाग रहे 1 बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा,दलसिंहसराय की घटना

Samastipur:दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामनगर चाँद चौर वार्ड 4 में स्थित एसबीआई के सीएसपी सेंटर में 3 की संख्या में आये बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 13 हजार रुपये और पर्स लूट कर भाग गया।

वही लूट कर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हो गया.सुचना पर पहुँचे उजियारपुर पुलिस घटना कि छानबीन में जुट गई.वही पकड़ाये बदमाश को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.दो अपराधी पैसा लेकर भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़े: : Success Story;BPSC मे गृहणी ज्योति ने अफसर बन कर दिखाया कमाल,इन लोगो ने भी मारी बाजी

Bpsc Success Story: दिन में जॉब,रात को पढ़ाई,SDM बने अमित कुमार दुसरो के लिए बने मिशाल

Success Story:रागिनी मिश्रा ने BPSC में 91वां रैंक हासिल कर बनी सहायक कर आयुक्त

 Success Story:2 बच्चों की माँ नगमा ने पास की BPSC की परीक्षा,52 वीं रैंक ला बनी SDM

Success Story;शिक्षक के पुत्र इन्द्रदेव ने BPSC परीक्षा में 489 वां रैंक लाकर बने आरडीओ

Success story;शिवाजीनगर की प्रिंसी कुमारी BPSC पास कर बनी कार्यपालक पदाधिकारी,दिया बधाई 

सेंटर के सब इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया आज सुबह सेंटर में आधा दर्जन महिला ग्राहक थी. इसी दौरान दो अपराधी अंदर आया और बोला पैसा निकलना है.एक ने हेलमेट पहना हुआ था.जब लाइन में आने के लिए बोले तो वह पिस्तौल सटा दिया और बोला जितना पैसा है सब दे दो नहीं तो जान से मार देंगे.इसी दौरान एक ने गल्ला में रखे लगभग 13 हजार और मेरा पर्स छीन लिया और दूसरे ने चाकू निकाल कर मेरे ऊपर हमला करने लगा यह देख महिला ग्राहक बाहर निकल गई. लूट के बाद दोनों बाहर आया तभी महिला ग्राहकों द्वारा शोर गुल सुन कर जुटे ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ना चाहा तो दो बदमाश किसी तरह बाईक से भागने में सफल रहे। वही एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेर कर पकड़ लिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!