दलसिंहसराय:बीएड कॉलेज में शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन।
दलसिंहसराय।स्थानीय संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, दलसिंहसराय में बीते 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सभी व्याख्यताओं के देख-रेख में किया गया.
जिसमें बी.एड.द्वितीय वर्ष एवं डी.एल. एड. द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.इस कार्यशाला का मूल्यांकन प्रबंधन समिति के सदस्य प्रशांत सागर, डी.एल.एड. के विभागाध्यक्ष अंगद कुमार सिंह,वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.सरिता कुमारी के द्वारा किया गया.कार्यशाला के अतरिक्त महाविद्यालय में कहानी,कविता एंव नाटक आदि के माध्यम से क्षेत्रीय भाषा को समृद्ध बनाने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एड. के व्याख्याता विश्वनाथ विश्वकर्मा ने किया. बी. एड. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु उमंग कुमार,प्रीति कुमारी,श्रेष्ठ वर्मा व विशाल कुमार आदि ने मैथिली भाषा में कविता पाठ किया.इस मौके पर व्याख्याता अनुराधा कुमारी,मो.तौकीर ऋतुराज पांडेय आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।