छठ स्पेशल ट्रेन;महापर्व के बाद भीड़ नियंत्रण के लिए समस्तीपुर के रास्ते 21 नवंबर से होगा छठ स्पेशल ट्रेन शुरु
समस्तीपुर में महापर्व छठ बाद प्रदेश जाने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन 21 नवंबर से 5 दिसंबर और छठ पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर के रास्ते जयनगर-आनंद विहार के बीच चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के परिचालन से समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, मधुबनी के यात्रियों को दिल्ली जाने में आसानी होगी।
जयनगर से सुबह 06.00 बजे खुलेगी ट्रेन
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि ट्रेन नंबर 05557 जयनगर-आनंद विहार छठ स्पेशल गाड़ी 21 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से सुबह 06.00 बजे खुलकर 06.28 बजे मधुबनी 07.20 बजे दरभंगा, 08.25 बजे समस्तीपुर, 09:45 बजे मुजफ्फरपुर 10.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं आनंद विहार से यह गाड़ी 05558 प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से सुबह 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे हाजीपुर, 02.10 बजे मुजफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर, 04.40 बजे दरभंगा, 05.30 बजे मधुबनी रूकते हुए शाम 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी।
अप और डाउन में रुकेगी ट्रेन
अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन उक्त स्टेशनों के अलावा छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रूकेगी । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच होंगे। ट्रेन में सभी साधारण कोच होने से खास कर मजदूर वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें इसके लिए रिजर्वेशन पूर्व से कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यात्री टिकट कटाकर सीधे ट्रेन में यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे।