Thursday, January 16, 2025
Patna

धूमधाम से मना मध्य विद्यालय बालगुदर का शताब्दी समारोह, प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी को दी गई विदाई

लखीसराय। जिले के सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बालगुदर की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा विद्यालय का शताब्दी समारोह तथा प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार ने की जबकि संचालन मध्य विद्यालय लाखोचक के संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया। शताब्दी समारोह का उद्घाटन पूर्व विधायक फुलैना सिंह, लखीसराय जिला परिषद अध्यक्ष रविरंजन कुमार टनटन,राजद नेता मुहम्मद अब्बास, प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी व संस्कृत आचार्य पंडित योगेन्द्र झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित योगेन्द्र झा के मंगलाचरण से हुई। विद्यालय की छात्रा बादल व पायल के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष रविरंजन कुमार टनटन ने कहा कि मध्य विद्यालय बालगुदर का शताब्दी समारोह शिक्षा जगत में एक मील का पत्थर है ।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

पूर्व विधायक फुलैना सिंह ने प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी को अनुशासनप्रिय व सफल प्रशासक बताया। जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने रंजना कुमारी व विद्यालय परिवार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शताब्दी समारोह किसी भी विद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है‌। डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों की सारी समस्याओं को विभाग द्वारा हमेशा दूर करने के प्रयास किया जा रहा है मध्य विद्यालय बालगुदर के विकास हमेशा विभागीय मदद की जाएगी। डीपीओ पीएम पोषण योजना ने शताब्दी समारोह के आयोजन के लिए विद्यालय परिवार की काफी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा तीन दर्जन शिक्षकों को चादर व शताब्दी प्रतीक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार की मौजूदगी में प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी द्वारा शताब्दी संस्कार पट‌ का अनावरण किया गया।

 

इस अवसर विद्यालय की छात्र-छात्राओं के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रधानाध्यापिका रंजना कुमारी को उपहार प्रदान कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में शिक्षक नेता मुनीन्द्र झा, राकेश कुंदन,कार्तिक झा,प्रमोद कुमार,धर्मशीला कुमारी, प्रियवंदा कुमारी,दीपक कुमार , आदि उपस्थित थे। शताब्दी समारोह का समापन राष्ट्र गान जन गण मन के सामूहिक गान से हुआ। विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व शिक्षा प्रेमियों में काफी हर्ष‌है ।

error: Content is protected !!