Thursday, January 9, 2025
Patna

मेला देखने के बहाने गर्ल्सफ्रेंड को बुलाया फिर शादी का झांसा देकर किशारी से किया यौन शोषण,प्राथमिकी किया

पटना।मोतिहारी।शादी का प्रलोभन देकर किशोरी के साथ एक वर्ष तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला शहर के छतौनी थाना क्षेत्र का है। घटना को लेकर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने चिरैया थाना क्षेत्र के भदहर गांव निवासी देवानंद कुमार को आरोपित किया है। 20 अक्टूबर को उक्त आरोपित ने मेला देखने के बहाने उसे मोतिहारी बुलाया तथा छतौनी थाना क्षेत्र स्थित छतौनी बाजार अपने कमरे में रखा।

 

इस दौरान चार दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब उसने शादी का दबाव दिया तो उक्त आरोपित उसे छोड़कर मिस्कॉट मोहल्ला भाग गया। थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित किशोरी का मेडिकल जांच कराकर न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!