Sunday, December 22, 2024
Patna

“उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, हौसला बढ़ाया

दरभंगा|एलएनएमयू के जुबली हॉल में बुधवार को काजी अब्दुल अजी फाउन्डेशन के तहत आयोजित दरभंगा एकेडमिया अवॉर्ड में जिले भर के दर्जनों उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी , राजद जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव , भोलू यादव आदि मौजूद थे। भौतिकी के शिक्षक मो परवेज को अब्दुल बारी सिद्दीकी पे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया।

सिद्दीकी ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है जिससे शिक्षकों का हौसला बढ़ेगा। विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान दरअसल समाज का सम्मान है । सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आरके झा, एनके झा, नवनीत भार्गव, आकिब नजर, एस भारती, गुफरान जीलानी, विकास कुमार झा, एमके राय, डॉ इंतखाब हक , विनय कुमार भारती, नदीम इकबाल, जकी अहमद, गुलाम अहमद अंसारी, वजी अहमद खां, केके पटेल, विपिन कुमार, सिम्मी झा आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!