Thursday, January 16, 2025
Patna

“पटना में संदिग्ध हालत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका, लड़की की मां को बुलाकर मंदिर में कराई शादी

पटना के पालीगंज में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। इसके बाद भीड़ ने प्रेमी की जमकर पिटाई की,फिर बिना लग्न और मुहूर्त की ही दोनों की शादी मंदिर में करा दी। इस शादी की चर्चा जोरों पर हो रही है। घटना पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम थाना क्षेत्र के दनाड़ा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर की है।

 

घर में अकेली थी लड़की

जानकारी के अनुसार बिक्रम के दनाड़ा गांव निवासी महादलित धर्मेंद्र कुमार के घर में बिहटा के राघोपुर गांव निवासी सुरेश साव का बेटा सिद्धू संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की जमकर धुनाई कर दी और गांव से बाहर काम पर गयी लड़की की मां को सूचना दी। मां के आने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से गांव के ही शिव मंदिर में प्रेमी युगल की जबरन शादी करा दी गई। लड़की की मां मंजू देवी ने बताया कि युवक सिद्धू का दनारा गांव में ही ननिहाल है और उसका आना जाना लगा रहता था। पिछले दो माह पूर्व सिद्धू ने उनकी लड़की को बहला फुसलाकर गायब कर दिया था। जिसे बिक्रम थाना पुलिस की सहयोग से बरामद कर लिया गया। उसके बाद भी उसका आना-जाना लगा रहा और लड़की ने भी उसके साथ प्रेम का खेल जारी रहने की बात स्वीकार की हैष

सूत्रों के मुताबिक शादी से इंकार करने पर प्रेमी सिद्धू की लड़की के परिजन ने पिटाई भी किया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बिक्रम थाना के 112 पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर शांति बहाल की तथा प्रेमी युगल के साथ बिक्रम थाना में लड़की के परिजन को बुलवाया। दो अलग-अलग जाति के प्रेमी युगल होने की बात भी सामने आयी है। विक्रम थाने की पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। वहीं सिद्धू अभी भी इस शादी को मानने से इंकार कर रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!