Saturday, January 11, 2025
Samastipur

बेगूसराय में बाइक चोर की जमकर पिटाई:चोरी करते लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा

समस्तीपुर।बेगूसराय में सदर अस्पताल में मरीज के परिजन की बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। युवक लगातार रहम की भीख मांगते रहा। लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और उस युवक को लाठी डंडे से पिटते रहे। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से चोरी की पिटाई कर रहे है।

 

 

घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर की है। चोर युवक की पहचान सिंघौल थाना अन्तर्गत अमरौर निवासी मंटून महतो का पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई। हॉस्पिटल सुरक्षा में तैनात गार्ड की सूझबूझ से बाइक चोरी होने से बच गया और चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

 

भीड़ ने चोर को जमकर पीटा

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्राइवेट अमीन विशेश्वर अपनी बेटी का इलाज कराने सदर अस्पताल आए थे। जहां उनकी नजर एक युवक पर पड़ी । युवक बाइक खोलने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने अस्पताल सुरक्षा में तैनात गार्ड और अपने पुत्र व अन्य लोगों के सहयोग से चोर युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से दो मास्टर चाभी बरामद हुआ। साथ ही एक मोबाइल बरामद हुआ।

 

जिसके बाद सदर अस्पताल परिसर में लगे लोगों का भीड़ ने चोर को जमकर थप्पड़ और डंडों से जमकर पिटाई की। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी नगर थानाध्यक्ष रामनिवास को दी जिसके बाद नगर थाना से टाइगर मोबाइल प्रेम चंद, रवि कुमार, अमरदीप कुमार सहित अन्य सदर अस्पताल पहुंच कर, पकड़ाए चोर युवक को पकड़ कर थाना लाया।

 

 

अपनी जान बचाता आरोपी

बता दें कि आए दिन सदर अस्पताल से भी साइकिल, मोटर साइकिल चोरी की बात सामने आती रहती है थी। इसकी गिरफ्तारी से अस्पताल से बाइक व साइकिल चोरी पर रोक लगने की उम्मीद हो सकती है। क्योंकि जिले में इस चोर गैंग पुरी तरह से सक्रीय है। जिले में कई ऐसे लोगों का नाम चोर बता रहा था जिसका नाम अपराध से जुड़ा हुआ था। और चोर को जिला में कई लोगों का भी संरक्षण प्राप्त है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!