Sunday, January 12, 2025
sportsPatna

“मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बिहार के सकीबुल गनी का किया गया चयन

बीसीसीआई द्वारा आयोजित सत्र 2023-24 के सैयद मुश्ताक अली टी-20 मैच में पूर्वी-चम्पारण के खिलाड़ी सकीबुल गनी का चयन बिहार टीम में हुआ है। 15 सदस्यीय बिहार टीम की कमान बाबुल कुमार को सौंपा गया है वही सकीबुल गनी को टीम में उपकप्तान की जिम्मेवारी दी गई हैं। जानकारी देते हुए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रवि राज ने बताया कि सकीबुल गनी एक बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं। सकीबुल ने सत्र 2021-22 में मिजोरम के खिलाफ अपने डेब्यू रणजी मैच में बिहार के लिए 405 गेंद में 341 रन बनाए, जिसमें 56 चौका व दो छक्का की शानदार पारी खेली। रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर का राष्ट्रीय कीर्तिमान भी सकीबुल गनी के नाम पर हैं।

मोतिहारी के अगरवा निवासी मन्नान गनी का पुत्र सकीबुल गनी एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है। बिहार अंडर-23, मुश्ताक अली (20-20) और विजय हजारे(50-50) ट्रॉफी में उसने अपने प्रदर्शन से पूर्व में भी काबलियत दिखाई हैं। सकीबुल गनी ने बिहार अंडर-23 के लिए 306, 281 और 147 रन की जबरदस्त पारी खेली हैं। वहीं विजय हजारे में खेलते हुए बिहार के लिए 113 और 94 रन तथा मुश्ताक अली में भी एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!