Thursday, January 9, 2025
Patna

“बिहार पुलिस ने बुजुर्ग की लाश को पुल से नहर में फेंकी,पुलिस बोली-शव चिपक गया था, कुछ हिस्सों को प्रवाहित किया

मुजफ्फरपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। एक्सीडेंट में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए पुल से नीचे नहर में फेंक दिया। शव की शिनाख्त तक नहीं कराई।

विवाद बढ़ा तो शव के कुछ टुकड़े निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिर कहा कि शव के कुछ हिस्से सड़क से चिपक गए थे। इसलिए उसे खींचकर फेंका गया। मामला जिले के फकुली ओपी क्षेत्र का है। हादसा रविवार का है।

पुलिस की इस हरकत का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है तीन पुलिसकर्मी एक शव को उठाकर पकड़ कर लाए। नहर में बने पुल के बीच में शव को डिवाइडर पर रखते हैं। फिर उसे डंडे के सहारे नहर में फेंक देते हैं।

ट्रक ने कुचला,पुलिस ने ठिकाने लगा दिया

दरअसल, रविवार की सुबह जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के हाईवे पर एक तेज वाहन की चपेट में आने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव क्षत-विक्षत हालत में हाईवे पर पड़ा हुआ था।

मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पुल के ऊपर से नहर में फेंक दिया। इसका वीडियो किसी ने बना लिया।

महज कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद आनन-फानन में शव के कुछ हिस्से को नहर से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है।

इस मामले में फकुली ओपी थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत की सूचना मिली थी। शव बुरी तरह से ट्रक से कुचला हुआ था। शव के एक पार्ट को पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया। शव का कुछ हिस्सा सड़क से चिपक गया था, जो उठाने लायक नहीं था। उसे इकट्ठा कर बगल के नहर में प्रवाहित कर दिया गया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों की माने तो मामले को तूल पकड़ता देखकर पुलिस ने नहर में फेंके गए शव के हिस्से को बाहर निकाल लिया है।

SSP ने प्रेस रिलीज जारी की…
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि शव के कुछ हिस्से और कपड़े सड़क से चिपके थे, जिसे नहर में प्रवाहित किया गया। वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

बड़ा सवाल… शव की शिनाख्त कैसे करती

पुलिस ने दलील दी कि शव के हिस्सों के साथ मृतक के कपड़े नहर में फेंक थे। इस पर सवाल खड़ होता है कि बिना कपड़े के मृतक का शिनाख्त कैसे करती। विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को यह बात समझ में आई और शव-कपड़े दोबारा नहर से निकाला।

अज्ञात शव मिलने पर कार्रवाई का यह नियम..

पुलिस सबसे पहले उस लाश को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुटती है। पहचान करते रहने के दौरान अगर रात को लाश मिली तो दिन में, अगर सुबह में मिली तो शाम में पोस्टमॉर्टम करा कर मौत के कारण का पता करती है।
लाश मिलने के 2 से 3 दिन बाद तक कोई नही आता है तो लाश का बेसरा सुरक्षित रख कर लाश का डिस्पोजल कर देती है।
इस मामले में पुलिस यूडी केस दर्ज कर लेती है।
लाश की पहचान नहीं हो पाने का मामला ज्यादातर रेलवे पुलिस या जीआरपीएफ के पास आता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!