Wednesday, January 15, 2025
PatnaSamastipur

“बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज:37 जिले में बनाए गए 529 केंद्रों, 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी

बिहार .सीएसबीसी द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल एक्जाम के परीक्षा का आज पहला दिन है। 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर आज दो पालियों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में पहले दिन करीब 6 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा परीक्षा 7 और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा।

इस परीक्षा को लेकर प्रदेश के 37 जिले में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गया जिलों को छोड़कर सभी जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। केंद्रीय चयन पर्षद ने सभी जिले के जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फोटोग्राफी सुनिश्चित करें। सभी परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके।

2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थी

इस सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:00 तक चलेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र यानी सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का समय दोपहर एक बजे है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के हिसाब से बिठाया जायेगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी।

इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखें

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के अलावा अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ-साथ आधार कार्ड या पैन कार्ड जरूर ले जाए। इनके बिना किसी भी अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा पर बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी लगेगी। वहीं कड़े सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा होगी। सेंटर पर मोबाइल आदि लें जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है।

OMR शीट पर न करे ये गलती, वरना कटेगा नंबर

परीक्षा के दौरान अपने ओएमआर शीट पर अनावश्यक चीज ना लिखें। अगर अभ्यर्थी ऐसा करते हैं तो उनके नंबर काटे जा सकते हैं। शीट पर निर्धारित उत्तर के सामने ही गोला करें। शीट पर कहीं भी पेन या पेंसिल से कट न करें। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी गाइडलाइंस को चेक कर सकते हैं। एग्जाम जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही होगा।

अफवाहें फैलाने वालों पर रहेगी नजर

इस सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने के नाम पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। बीते दिन एडीजी ने कहा था कि जिलों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी है। इसमें संलिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!