Sunday, December 29, 2024
Samastipur

नशा खुरानी गिरोह से सावधान;ट्रेन में बेहोश मिला शख्स, इलाज के दौरान मौत,कैश भी लूट ले गए समस्तीपुर।बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह ने एक

समस्तीपुर।बेगूसराय में नशा खुरानी गिरोह ने एक रेल यात्री को अपना शिकार बनाया। जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले उमेश कुमार के रूप में की गई है।

 

 

बताया जा रहा है कि उमेश कुमार असम में केबल जॉइंट मैकेनिक का काम करता था और वापस अपने घर जा रहा था। ट्रेन में ही नशा खुरानी गिरोह ने उमेश को अपना शिकार बना लिया। परिजनों के अनुसार उमेश कुमार के पास तकरीबन 7,000 रुपये थे। उसे भी नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने लूट लिया। बरौनी जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद जीआरपी ने बेहोशी की अवस्था में उमेश कुमार को अपने कब्जे में लिया तथा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

 

जहां आज उसकी मौत हो गई। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है । फिलहाल मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!