Friday, January 24, 2025
Samastipur

“बेगूसराय की बेटी श्रुति बनी मिस बिहार सेकेंड रनर अप,लोगो ने दिया बधाई

बेगूसराय।मुंगेरीगंज निवासी श्रुति वर्मा ग्लैमर मिस बिहार प्रतियोगिता में मिस बिहार सेकेंड रनर अप हुई। संजीत श्रीवास्तव की पुत्री श्रुति को इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा अवार्ड मिला है। इसके साथ ही मिस टॉप मॉडल बिहार का भी अवार्ड श्रुति को मिला है। यह अवार्ड पटना के पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल के सभागार में आयोजित आई ग्लैमर गुलाबरी मिस बिहार 2023 के फाइनल मुकाबला के बाद दिया गया है। यह अवार्ड आई ग्लैमर की निदेशक देवजानी मित्रा एवं डाबर गुलाबरी के सीईओ अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दी।

श्रुति नृत्य, अभिनय एवं रंगमंच से जुड़ी हुई है। उसका लक्ष्य है कि देश स्तर की प्रतियोगिता में अवार्ड जीत कर जिला का नाम रोशन करें। साथ ही यह सिविल सर्विस की तैयारी में भी जुटी हुई है। इस प्रतियोगिता के बारे में संस्था की निदेशक देवजानी मित्रा ने बताया कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। खासकर लड़कियों में। लेकिन ज़रुरत है, उन्हें तराशने की।इसे लेकर लोगो ने उन्हे बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!