“Loan दिलाने के नाम पर खाते से 1.15 लाख उड़ाने वाले गिरफ्तार,समस्तीपुर का मामला
Loan.समस्तीपुर| बेटी की शादी में लोन दिलाने के नाम पर सिम स्वेपिंग कर बैंक खाते से एक लाख 15 हजार रुपए उड़ाने के साइबर मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के गुदार घाट कोइरी टोला निवासी रामसुंदर महतो के पुत्र सुनील कुमार एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत निवासी तेजनारायण महतो के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि श्रीपुर गाहर निवासी जितेंद्र चौरसिया को उनकी बेटी की शादी में लोन दिलाने के नाम पर उनके ही पंचायत के ग्रामीण सुनील कुमार के द्वारा उनसे उनका आधार कार्ड लेकर रुपए उड़ा लिया था।