Friday, January 10, 2025
Patna

न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में वार्षिक इंटर स्कूल माइंड फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन

पटना।दरभंगा।कादिराबाद अलफगंज स्थित न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में वार्षिक इंटर स्कूल माइंड फेस्ट कार्यक्रम का शनिवार को उद्घाटन जूनियर सेक्शन के बच्चों ने किया। इसमें आयत रजा, प्रतियुष कुमार, लाडली कुमारी, आमीन, आकृति कुमारी आदि शामिल थी। वहीं वार्षिक माइंड फेस्ट का शुभारंभ सीनियर सेक्शन के छात्रों ने किया। वार्षिक माइंड फेस्ट प्रतियोगिता में क्रॉस वर्ड, वर्ड स्पेलिंग, क्विज, बैडमिंटन, खो खो, शतरंज, एथलेटिक आदि खेल शामिल था।

 

उप प्राचार्य इं. शाहबाज अली खान, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश तिवारी, विनय झा,वरूण कुमार, विनोद कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, राखी झा आदि ने प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार किया। मौके पर प्रिंसिपल तलत आरा बेगम ने सभी शिक्षक छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा के इस तरह के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा का विकास होता है। स्कूल परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत प्रियंका कुमारी, सुष्मिता कुमारी, सपना कुमारी, इंतखाब आलम, रंजन कुमार, सचिदानंद कुमार, धीरज कुमार, रजिया सुल्तान आदि ने किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!