Saturday, January 11, 2025
Patna

अमित शाह 5 नवंबर को आएंगे बिहार,50 दिन में दूसरा दौरा:मुजफ्फरपुर में होगी रैली

पटना.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में उनकी रैली होगी। 50 दिन के अंदर अमित शाह का ये दूसरा बिहार दौरा होगा। इससे पहले 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर में उनकी रैली हुई थी।

 

मंगलवार को इसे लेकर बीजेपी की लोकसभा कोर कमेटी की बैठक हुई। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में बैठक शाम 6 बजे तक चली। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कोर कमेटी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे।

 

इसमें 6 लोकसभा क्षेत्र गोपालगंज, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, नालंदा, पूर्णिया में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की गई है। इसमें बूथ कमेटियों के गठन से लेकर गठबंधन के स्वरूप पर भी चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री के बिहार दौरे के मद्देनजर तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह प्रवास यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर रहे हैं।

 

 

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े।

सभी जाति के नेताओं को कैंसर कहना लालू यादव को महंगा पड़ेगा- जायसवाल

पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि नेताओं को कैंसर कहना चुनाव में लालू जी को बहुत महंगा पड़ेगा। जातीय गणना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि दो जाति को छोड़कर हर कोई नाखुश हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर गणना पारदर्शी तरीके से की है तो हर बूथ और ब्लॉक पर डेटा रिलीज कीजिए, लेकिन ये ऐसा करेंगे नहीं। अगर ऐसा करेंगे तो इससे इनका घोटाला पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि फोर्थ स्टेज कैंसर की तरह लालू और नीतीश को सभी जाति के नेता हटाने का काम करेंगे, क्योंकि इनका हटाने अलावा कोई इलाज नहीं है।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- घमंडिया गठबंधन को खामियाजा भुगतना होगा

 

बैठक से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन के खिलाफ घमंडिया गठबंधन नेता बयानबाजी कर रहे हैं। इसका नुकसान उनको उठाना होगा। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,पार्टी के वरिष्ठ नेता राधामोहन सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कोर कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं।

 

 

अररिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार 16 सितंबर को कहा कि मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूं। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनेगी। अमित शाह ने अररिया में एसएसबी के आवासीय परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!