Monday, January 13, 2025
Patna

गर्लफ्रेंड से मिलने आए युवक की हो गई धुनाई,लड़की के परिजनों ने पीटा,युवती का फोटो लेकर घूम रहा था गली-गली

पटना के मनेर थाना क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग में एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान स्थित टाटा कॉलोनी आया हुआ था। इसी दौरान युवती के परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

 

 

युवक कन्हैया कुमार मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। उसकी लड़की से दोस्ती सोशल मीडिया के फेसबुक से हुई। बात करते-करते यह दोस्ती प्यार में बदल गई। चार दिन पहले प्रेमिका ने प्रेमी कन्हैया को फेसबुक के माध्यम से मैसेज किया। प्रेमिका ने लिखा की यहां आकर मुझे अपने साथ ले चलो। इसके बाद युवक अपने प्रेमिका को खोजते-खोजते उसके बताए पते पर पहुंच गया।

 

तीन दिन तक लगातार लड़का उस इलाके में प्रेमिका का फोटो दिखाकर खोजने का प्रयास किया। लेकिन लड़की का पता नहीं चल सका। रविवार की देर शाम युवक ने प्रेमिका के परिजनों को ही फोटो दिखा दिया और लड़की के बारे में उनसे पूछने लगा।

 

इसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान किसी स्थानीय ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।

 

 

युवक को लड़की के परिजनों ने पीटा।

इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने परिजन और ग्रामीणों से छुड़ा कर मनेर थाना ले गई। मनेर थाना द्वारा युवक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई। पीड़ित युवक कन्हैया ने बताया कि फेसबुक से मनेर थाना क्षेत्र के टाटा कॉलोनी में रहने वाली एक युवती से उसकी दोस्ती फेसबुक से हुई।

  1. इसे भी पढ़े
    स्पेशल ट्रेन:मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 
  2. राकेश ऑटोमोबाइल में बजाज बाइक की Pulsar N 150 की हुई लांचिंग 
  3. राहुल गांधी का अलग अंदाज,विजयभेरी यात्रा के दौरान राहुल ने 
  4. “Love Story :रॉन्ग नंबर से शुरू हुई बातचीत,बंगाल की युवती को बिहार के युवक से हुआ प्यार;घर से भागी तो पुलिस ने पकड़ा 
  5. समस्तीपुर के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में पहली बार ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग की हुई शुरुआत  
  6. जन सुराज परिवार का कोई भी व्यक्ति अगर लड़ेगा तो उसके पीछे संसाधन और पूरी ताकत लगाई जाएगी: प्रशांत किशोर

 

प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बना कर की पिटाई।

धीरे-धीरे बातचीत करते-करते दोनों में प्यार हो गया। लड़की के बुलाने पर मैं यहां आया हुआ था। प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बना कर मेरी पिटाई की है। इसके बाद पुलिस पहुंची और मुझे मनेर थाना लाई। सूचना पाकर पीड़ित युवक के परिजन मनेर थाना पहुंचे। युवक को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। पीड़ित द्वारा थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

 

इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि मुजफ्फरपुर का रहने वाला कन्हैया नामक युवक लड़की से मिलने गौरैया स्थान स्थित टाटा कॉलोनी में आया हुआ था। इसकी लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने पिटाई की है। पुलिस की टीम ने उसे बचा कर थाना लेकर आई। अभी तक किसी पक्ष द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!