Thursday, January 16, 2025
Patna

“पटना में​​​​​​​ अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदी छात्रा, लड़के ने कैच कर बचाने की कोशिश की,हुई मौत

पटना में शनिवार को एक छात्रा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूद गई। हालांकि, बिल्डिंग के नीचे खड़े एक लड़के ने उसे कैच कर बचाने की कोशिश की, लेकिन लड़की की सिर जमीन से टकरा गया। इस घटना में लड़की को सिर में गंभीर रूप से चोट लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

जानकारी के मुताबिक, छात्रा 10+2 के एग्जाम में खराब परफॉर्मेंस को लेकर काफी परेशान थी। कई दिनों से वह डिप्रेशन में चल रही थी। इसी कारण उसने मकान के चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के जय रेसीडेंसी अपार्टमेंट की है।

लोगों के समझाने पर भी नहीं मानी लड़की

छात्रा अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहती थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब शाम 5 बजे छात्रा चौथी मंजिल पर गई और वहां से उसने छलांग लगा दिया। इस दौरान अपार्टमेंट के नीचे खड़े लोगों ने लड़की को देखा तो काफी समझाने की, लेकिन वह नहीं मानी और छलांग लगा दी।

​​​​​गनीमत रही कि बिल्डिंग के नीचे कुछ लड़के बैठे हुए थे। लड़की के कूदने के बाद प्रेम नाम के लड़के ने उसे कैच कर लिया। लड़की को बचाने वाले प्रेम नाम के युवक को भी हाथ और पैर में चोट आई है।

परीक्षा में खराब नंबर आने से डिप्रेशन में थी

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया का छात्रा 12 वीं के एग्जाम में क्रॉस लगने की वजह से डिप्रेशन में थी। आज वो अचानक चौथी मंजिल पर पहुंची और वहां से छलांग लगा दी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!