Friday, January 24, 2025
Patna

बिहार मे विभिन्न इलाके में 4 लोग डूबे,हुई मौत,तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा,2 किशोरी सहित चार की गई जीन

बिहार:बक्सर के अलग अलग थाना क्षेत्र से चार लोगो की डूबने की सूचना है। अपने गांव के तालाब में स्नान करने के दौरान डूबने से दो किशोरियों सहित एक युवती और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी को गहरे पानी से बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दूसरी तरफ इस घटना से जितिया पर्व का उत्साह पल भर में मातम में बदल गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इटाढी थाना क्षेत्र के सुरौधा गांव के पोखरा में जितीया पर्व को लेकर महिलाएं स्नान करने के लिए जा रही थी। उनके साथ बच्चे भी जा रहे थे। अपने परिजनों के साथ दो किशोरी सुप्रिया कुमारी 12 वर्ष पिता स्व. धनजी सिंह और रीनू कुमारी 13 वर्ष पिता सभापति सिंह सुरौंधा गांव के पश्चिम तालाब पर नहाने पहुंची थी।

नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने लगी जिसे आसपास की महिला ने बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों एक साथ डूब गई। महिलाओं की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर तालाब के पास पहुंचे जहां काफी प्रयास के बाद दोनों को तालाब से बाहर निकालकर बक्सर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही बेटे की दीर्घायु वाला व्रत पुत्रियों के डूबने पर मातम बदल गया। सूचना पर इटाढी थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्फा पंचायत के कान्हा पुर गांव में गांव से बाहर तालाब किनारे बकरी चराने गई 19 वर्षीय किशोरी छठीया कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई है। गांव के ही मोती चौधरी की बेटी छठीया कुमारी दिव्यांग थी जो घर के सभी कामों में हाथ बटाती थी।

शुक्रवार की शाम जब घर नहीं लौटी तो परिजन ढूंढते हुए तालाब के पास पहुंचे जहां तालाब किनारे डंडा और चप्पल पड़े रहने के कारण डूबने की आशंका पर काफी खोजबीन की तब शव तालाब से निकाला गया।

धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी तरफ राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के प्राचीन पोखरा में जितिया पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने के दौरान 70 वर्षीय वृद्ध महिला उगनी देवी की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!