“बाया नदी में डूबने से महिला की मौत,पैर फिसलने से हुआ हादसा
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के लोदीपुर धीर गांव से गुजरने वाली बाया नदी में डूब कर एक विवाहिता की मौत सोमवार को हो गई। मृतक की पहचान गांव के कांग्रेस सहनी की पत्नी सुमन कुमारी 22 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पटोरी थाने की पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज की गई है।
अस्पताल में जुटे लोग
घटना के संबंध में मृतक का पति कांग्रेस सहनी ने बताया कि उसकी पत्नी दोपहर अपने छोटे बच्चों का कपड़ा साफ करने के लिए नदी किनारे गई थी। जहां अचानक उनका पैर फिसल गया। जिससे वह नदी में डूब गई। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी से शव बरामद किया बाद में मामले की जानकारी पटोरी थाना को दी गई । मौके पर पहुंची पटोरी थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उधर, इस घटना के बाद पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहरा मच गया। मृतक सुमन अपने पीछे दो माह की बच्ची के अलावा ढाई साल का एक बेटा छोड़ गई है ।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा
पटोरी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। कपड़ा खींचने के दौरान महिला की पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हुई है ।ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है इस मामले में एक यूडी केस दर्ज की जा रही है।