Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय की प्रेमिका से शादी नही होने पर प्रेमी ने फोटो कर दिया वायरल,समस्तीपुर की साईबर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

दलसिंहसराय /समस्तीपुर ।दिनांक 06.06.2023 को बेगुसराय जिला अन्तर्गत थाना मंसूरचक क्षेत्र के ग्राम अगापुर का रहने वाला आरोपी रामबाबू कुमार यादव द्वारा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी अखिलेश राय एवं इनके ही गाँव की रहने वाली एक महिला को बदनाम करने के नियत से आरोपी द्वारा फेसबुक पर फोटो वायरल किया गया था। इसे लेकर महिला ने शिकायत किया।

शिकायत पर अमित कुमार,पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) – सह – थानाध्यक्ष साईबर थाना के नेतृत्व मे पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।इसे लेकर अमित कुमार ने बताया की उक्त महिला से आरोपी रामबाबू कुमार यादव प्यार करता था जिससे इसकी शादी नहीं हो पायी। इसी बात का बदला लेने के लिये रामबाबू कुमार यादव द्वारा इनका फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया गया ।

 

इस संदर्भ में साईबर थाना कांड सं0-01 / 23 दर्ज कर अनुसंधान साइबर थाने की पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस कम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर आरोपी रामबाबू कुमार यादव, पिता- रामचंद्र राय ग्राम- अगापुर, थाना- मंसूरचक, जिला- बेगुसराय् को कांड में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य;समस्तीपुर, पु०नि० कृष्ण प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष, साइबर थाना,पु0अ0नि0 ​​अशोक कुमार, साइबर थाना,पु०अ०नि० फैजुल अंसारी, साइबर थाना,पु०अ०नि० अशोक कुमार, साइबर थाना,पु०अ०नि० ब्रजेश सिंह, साईबर थाना।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!