Tuesday, January 14, 2025
PatnaSamastipur

“बिहार का मौसम:अचानक बदला मौसम, एक घंटा में 17.5 एमएम बारिश

“बिहार का मौसम:पटना.मानसून द्रोणी रेखा के हिमालय की तलहटी से गुजरने के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून की सक्रियता कमजोर रही। इस वजह से सुबह से लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन, दोपहर बाद 3 बजे से पटना में मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए।

शुरू में बूंदाबांदी हुई। करीब 4 बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। राजधानी के कई मोहल्लों की सड़कें लबालब हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शाम 5.30 बजे तक पटना में 17.5 एमएम बारिश हुई। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों और शेष भाग के एक-दो स्थानों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

माैसम खराब हाेने से डायवर्ट हाेकर वाराणसी पहुंचा विमान

स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना-दिल्ली फ्लाइट एसजी 471 पटना आने के बाद डायवर्ट हाेकर वाराणसी चली गई। शनिवार काे करीब पाैने चार बजे यह विमान 165 यात्रियाें काे लेकर पटना एयरपाेर्ट के ऊपर आ चुका था, लेकिन माैसम खराब हाेने की वजह से विजिबिलिटी 1000 मीटर से नीचे हाे गई। उसके बाद यह फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट हाे गई। पटना से इस विमान से 160 यात्री दिल्ली जाने वाले थे। विजिबिलिटी 1000 मीटर हाेने के बाद इस फ्लाइट ने वाराणसी से टेकऑफ करने के बाद पटना एयरपाेर्ट पर शाम 6.22 बजे लैंड किया और 7.06 बजे रवाना हुई।

बारिश के पहले बिजली की ट्रिपिंग, बाद में फ्यूज कॉल

शनिवार को लोग बारिश के पहले बिजली की ट्रिपिंग और बाद में फ्यूज कॉल से परेशान रहे। शुक्रवार की रात आनंदपुरी इलाकों को बिजली सप्लाई देने वाले केबल में आग लग गई। इस कारण घंटों बिजली बाधित रही। इसी तरह राजीवनगर इलाके में रात 12 से 1.30 बजे तक बिजली गुल रही। इधर, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, बेउर, सगुना मोड़, दानापुर, पटना सिटी इलाके में ओवरलोड होने के बाद फीडर ट्रिप करने लगे। वहीं, शनिवार की शाम बारिश के बाद अचानक फ्यूज कॉल की समस्या बढ़ गई। इस दौरान लोगों को घंटों बिजली सप्लाई चालू होने का इंतजार करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!