Monday, January 27, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर के कई इलाकों में जलजमाव:दो दिन की बारिश ने शहर की तस्वीर बदली

समस्तीपुर और आसपास के इलाकों में रविवार को दिनभर बारिश नहीं हुई। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। काशीपुर के कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। शिक्षा भवन कार्यालय रोड में दर्जन भर से अधिक पुराने मकानों में दो फीट तक पानी लगा हुआ है।

लोग घर का सारा सामान पलंग और टेबल पर रख कर रतजग्गा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी नाला आदि कि माध्यम से कीड़े मकोड़े और सांप तक आ रहे हैं। जिससे लोग दहशत में रह रहे हैं। नगर निगम की उदासीनता के कारण लोग खुद की व्यवस्था से घरों से पानी निकासी में लगे हुए हैं। हालांकि पानी निकासी के बाद पुन: पानी घर में प्रवेश कर जाता है।

मोहल्ला के सोनू कुमार बताते हैं कि पिछले दो दिनों से जारी बारिश के कारण मोहल्ल के दर्जनभर से अधिक पुराने मकान में पानी घुस गया है। लोगों का कहना है कि जिस समय मकान का निर्माण हुआ था। मकान सड़क से उंचा था। लेकिन धीरे -धीरे मकान नीचा हो गया है और सड़क उंची हो गई। जिसका नतिजा है कि बारिश के दौरान तीन से चार महीने तक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोनू ने बताया कि वे लोग अपनी व्यवस्था के तहत खुद का पंप लगाकर पानी निकासी में लगे हुए हैं।

तिरहुत एकेडमी का परिसर डूबा, बच्चों को दिक्कत

लगातार बारिश के कारण शहर के तिरहुत एकेडमी स्कूल का पूरा फील्ड पानी में डूब गया है। जिसके साथी स्कूल परिसर में भी पानी लगा हुआ है। माना जा रहा है कि सोमवार से जब्त स्कूल खुलेगी तो फील्ड में जलजमाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इसके अलावा मॉडल हाई स्कूल,जितवारपुर कॉलेज मैदान, हाउसिंग बोड आदि स्थानों पर जलजमाव बना हुआ है।

जलजमाव के कारण बच्चों की पढाई प्रभावित है। बच्चे डरे सहमे पलंब पर बैठ कर पढाई करने में लगे हुए है। इसके अलावा महिलाओं को सफाई में काफी परिशानी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!