Tuesday, November 26, 2024
Patna

“Vande Bharat Express:बुधवार छोड़ हफ्ते में छह दिन चलेगी पटना-हावड़ा वंदे भारत

Vande Bharat Express:पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़ हफ्ते में छह दिन ही चलेगी। यह ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करगी, जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा। 24 सितंबर को इस ट्रेन का इनोग्रल रन होगा।

उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिहार की इस दूसरी वंदे भारत के साथ प्रधानमंत्री देश की 9 जगहों से वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक और वातानुकूलित चेयरकार के 7 कोच होंगे। एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की संख्या 52 और वातानुकूलित चेयर कार में 478 है। अभी टाइमिंग और किराया का शिड्यूल जारी नहीं हुआ है। शुक्रवार को शिड्यूल जारी होने की संभावना है।

उद‌्घाटन के दिन का संभावित शेड्यूल
पटना जंक्शन से 12.30 बजे खुलेगी। पटना साहिब 12:42 बजे, बाढ़ 1:20 बजे, मोकामा 1:45 बजे, लखीसराय 2:15 बजे, जमुई 2:42 बजे, झाझा 3:20 बजे, जसीडीह 3:50 बजे, मधुपुर 4:22 बजे, जामताड़ा 4:57 बजे, सितारामपुर 5:27 बजे, आसनसोल 5:47 बजे, रानीगंज 6 बजे, अंडाल 6:15 बजे, दुर्गापुर 6:35 बजे, पानागढ़ 6:55 बजे, बर्द्धमान शाम 7:30 बजे, कमरकुंडू रात 8:25 बजे, हावड़ा रात 9:40 बजे पहुंचेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!