Thursday, January 23, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो बाइक पर सवार चार लोगो को रौंदा,बीए पार्ट 1 के दो छात्रों की हुई दर्दनाक मौत

दलसिंहसराय थाना के सीमावर्ती क्षेत्र बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर के पास एनएच 28 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दो बाईक सवार चार लोगो को रौंद दिया.जिसमे घटना स्थल पर दो छात्र की मौत हो गई,जबकि दो लोगो को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

मृतक की पहचान नगरगामा निवासी रामाशीष राम के पुत्र सत्यम कुमार एंव उसी गांव के राम चरण राम के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में किया गया है.दोनों आरबी कॉलेज दलसिंहसराय के छात्र थे.वही घायल की पहचान नगरगामा गांव के ही नथुनी राम के पुत्र अमन कुमार तथा चिरंजीवीपुर निवासी विष्ण देव दास के पुत्र बदलू दास के रूप में हुई हैं.बदलू अकेले बाईक से चिरंजीवीपुर से समस्तीपुर इलाज कराने जा रहा था.

वही दुसरे बाइक से मृतक सत्यम कुमार,श्रवण कुमार एंव इलाजरत अमन के साथ आरबी कॉलेज दलसिंहसराय जा रहा था.इसी दौरान सामने से आरही अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दोनों बाईक को रौंदते हुए आगे निकल गया.जिसमें एक बाईक पर तीन सवार युवक में से दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.घायल दो युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.वही सूचना मिलने पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचे दोनों मृतक युवक का शव अपने साथ थाना ले गई

Kunal Gupta
error: Content is protected !!