Wednesday, December 25, 2024
Samastipur

बैजनाथ रजक समेत समस्तीपुर के दो शिक्षक राजकीय सम्मान से सम्मानित,देहाती अंदाज में जागरुक करने को लेकर चर्चा मे..

समस्तीपुर में खेल-खेल में गाना गाकर बच्चों को देहाती अंदाज में जागरुक करने को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षक बैजनाथ रजक समेत जिले के दो शिक्षकों को राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया। बैजनाथ रजक जिले के हसनपुर प्रखंड के मालदह प्राथमिक कन्या विद्यालय के शिक्षिक है। उनके अलग हटकर पढ़ाने का अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।

हाल ही में बरसात के दिनों में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए बनाया गया, उनका क्लास रूम में वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसे खूब पसंद किया था।

इसके पूर्व वह आंधी तूफान, गर्मी की छुट्‌टी, दुर्गा मेला, कड़ाके की ठंड, होली के दौरान दूषित रंग और खाने से बचने से संबंधित कई वीडियो देहाती अंदाज में बना कर बच्चों को जागरूक किया था। बाद में सभी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वह बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

जिले के पटोरी गुलाब बबुना हाई स्कूल के शिक्षक अनूप निरंजन को भी शिक्षा के क्षेत्र में अलग हट कर कार्य करने के लिए राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया है। श्री रंजन बच्चों के बीच एनसीसी के साथ ही खेल खूद को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए उन्हें राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

जिला में 51 शिक्षक किए गए सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर जिला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेहत कार्य करने वाले जिले के 51 शिक्षकों को भी डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!