Sunday, January 26, 2025
New To IndiaPatnaSamastipur

“त्योहार में परदेस से घर आने वाले यात्रियों को नहीं मिल रहा आरक्षण टिकट,यात्री परेशान

दरभंगा !15 अक्टूबर दुर्गापूजा की शुरुआत हो रही है। परदेश में रहने वाले अधिकांश व्यक्ति के परिवार सहित अपने अपने गांव आने की इच्छा होती है। लेकिन इसमें आवागमन की असुविधा सबसे बड़ी बाधक है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। हवाई जहाज के टिकटों में प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लंबी दूरी की ट्रेनें हाउसफुल चल रही है। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, कोलकाता, पंजाब से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

दिल्ली से भाया दरभंगा होकर जयनगर तक जाने वाली (12436) में 1 नवंबर तक , बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) में 2 नवंबर तक,स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (12562) में 1 नवंबर तक, लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली पवन एक्सप्रेस(11061),सरय ुग यमुना एक्सप्रेस (14648) में कन्फर्म टिकट 1 नवंबर तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। वहीं, अमृतसर से जयनगर तक जाने वाली शहीद एक्सप्रेस(14672) में भी हाउस फूल टिकट चल रही है। दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन में सवार होने के लिए उमड़ी यात्रियों की भीड़।

.12436 गरीब रथ जयनगर से आनंद बिहार 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है .11061 पवन एक्सप्रेस जयनगर से मुंबई तक जाने वाली ट्रेन में 31 अक्टूबर से 5 नवंबर तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाएगा .14648 सरयुग यमुना एक्स. जयनगर से अमृतसर तक 31 अक्टूबर से 07 नवंबर टिकट कन्फर्म नहीं उपलब्ध है। .समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सभी वर्ष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रेलवे की ओर से की जाती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!