“आईटीआई में सफल टॉप टेन छात्र -छात्राओं को किया गया सम्मानित
“सारण।माँ आईटीआई में विश्वकर्मा पूजा के अवसर आईटीआई में सफल टॉप टेन की छात्र छात्राओं को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन डायरेक्टर अतुल्य कश्यप के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान टॉप टेन में शामिल प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र बिट्टू कुमार,द्वितीय स्थान सुमित कुमार,तृतीय स्थान अर्चना कुमारी ने प्राप्त किया।साथ ही विवेक कुमार,गुंजन कुमारी, अंकित कुमार, सुनीता कुमारी, मनी कुमारी, रितिक कुमार तथा अनीश कुमार ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया।सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा फूलमाला,मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य नीतीश कुमार ने कहा कि आईटीआई के कुल 80 छात्र सफल हुआ है। सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर अतुल्य कश्यप द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र फूल माला से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को डॉ नागेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बेरोजगारी दूर करने तथा छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बहुत अच्छी योजना चलाई। कार्यक्रम को अर्जुन कुमार यादव,राकेश कुमार,राजीव कुमार,इमरान अंसारी, विकास सिंघानिया ने अपना विचार प्रकट किया।संचालन मो इमरान ने किया।