“आज का मौसम;उमसभरी गर्मी से मिलेगी राहत, 4 दिनों तक तेज हवा चलने के साथ होगी भारी बारिश
पूरे उत्तर बिहार का मौसम गुरुवार से बदलने लगेगा। गुरुवार काे मध्यम, किंतु शुक्रवार से रविवार (22 से 24 सितंबर) तक भारी बारिश के आसार हैं। इस दाैरान तेज पुरवा हवा चलेगी। बारिश के बीच-बीच में मेघ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली भी चमकती रहेगी। ऐसे में सतर्क रहने की भी जरूरत है। दूसरी ओर 4 दिनाें की इस बारिश के बाद तापमान भी थाेड़ा-थाेड़ा गिरने लगेगा और गर्मी से राहत मिलनी शुरू हाे जाएगी। माैसम विभाग के अनुसार इलाके में एक बार फिर मानसूनी सक्रियता बढ़ेगी। 21 से 24 सितंबर तक बारिश के साथ 15 से 25 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा समेत गरज के साथ आकाशीय बिजली अधिक चमकने के आसार हैं।
आसमान में बादल छाने से दोपहर के तापमान में 4 डिग्री की कमी
यूं ताे मंगलवार की दोपहर से जिले में हुई हल्की बारिश व बुधवार काे आसमान में रह-रहकर बादल छाने से दोपहर के तापमान में 4 डिग्री की कमी आई है। बुधवार काे अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 31.5 डिग्री रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 24.4 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नाेडल अधिकारी डाॅ. ए. सत्तार ने इस दाैरान हवा में नमी की मात्रा सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है।