Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipur

“आज का मौसम;2 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं:15 सितंबर के बाद फिर एक्टिव होगा मानसून

आज का मौसम;बिहार में फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ गई है। इस वजह से वातावरण में नमी बनने से थंडरस्टॉर्म के कारण कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। फिलहाल अगले दो दिनों तक कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मानसून की गतिविधि में वृद्धि होना शुरू होगा। इस वजह से उत्तर बिहार के मुकाबला दक्षिण बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, इस दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि होगी जिसके कारण से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, बालासोर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है वहीं पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण गर्मी से लोगों को परेशानी होगी।

पटना में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पटना में पूरे दिन धूप खिली रहेगी तापमान में भी एक से दो डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी और उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले सप्ताह से हल्की से मध्य सर की बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान वैशाली जिला रहा सबसे गर्म

पटना साहिब प्रदेश के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में मंगलवार को वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान वैशाली जिला 38.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। इस कारण पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

पूर्णिया में तेज कटाव से एप्रोच पथ ध्वस्त

पूर्णिया के अमौर में तेज कटाव से एक महीने के भीतर कसबा-पलसा पथ पर परमान नदी पर बने पुल के एप्रोच पथ मरम्मती के बाद भी ध्वस्त हो गया है। इससे निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एप्रोच पथ ध्वस्त हो जाने से अमौर की एक बड़ी आबादी को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!