Thursday, January 23, 2025
Samastipur

आज का मौसम:दो दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून, बारिश को लेकर अलर्ट,आर्द्रता अधिक रहने से अब भी सता रही गर्मी

आज का मौसम:समस्तीपुर।सितंबर माह में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। यही कारण है कि पिछले तीन दिनों से जिले में रूक-रूक कर कभी जोरदार तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। हालांकि मौसम की यह स्थिति अभी अगले 10 सितंबर तक ऐसे ही बनी रह सकती है। आईएमडी के अनुसार बिहार के सटे क्षेत्रों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र विकसित होने की वजह से बारिश के आसार बने हैं। मौसम विभाग पूसा के अनुसार जिले में अगले दस सितंबर तक हल्की बारिश की संभावना बने रहने की संभावना है।

हालांकि कुछ स्थानों पर मध्यम हो सकती है। वहीं नौ और सितंबर को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान की अवधि में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। ज्ञात हो कि बारिश के साथ ही वातावरण की आर्द्रता और गर्मी लोगों को और भी परेशान कर रही है। 80 से 90 प्रतिशत आद्रर्ता रहने के कारण यह परेशानी हो रही है। वहीं अधिकतम तापमान 32-35 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। बारिश के बाद धूप निकलने और वातावरण में मौजूद आर्द्रता के कारण इन दिनों उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि रात ढलने के बाद मौसम में बदलाव देखने को जरूर मिल रहा है।

जहां तक बारिश की बात है सितंबर में अबतक अच्छी बारिश हुई है। बावजूद औसत बारिश सामान्य से कम हुई है। जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार सात सितंबर तक 14.5 प्रतिशत यानि 6.7 मिलीमीटर बारिश कम हुई है। ज्ञात हो कि बीते सात दिनों में औसत 46.4 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अबतक 39.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शहर में मंगलवार और बुधवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। जबकि गुरूवार को भी शहर के कुछ हिस्सों में रिमझिम बारिश हुई। आने वाले तीन दिन में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!