Thursday, January 16, 2025
PatnaSamastipur

आज का मौसम:उत्तर बिहार के 19 और दक्षिण बिहार के 5 जिले में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना

आज का मौसम:बिहार के अधिकांश जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है. अगले 24 घंटे में समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार के 19 और दक्षिण बिहार के पांच जिले में एक-दो स्थानों पर आंशिक बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर आंशिक बारिश देखने को मिल सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से गुजर रहा है. जबकि, चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित है. इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा की उम्मीद जताई गई है.

वहीं, पिछले दो-तीन दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी की वजह से उमस से लोग बेहाल थे। तेज बारिश से वातावरण में ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस लीं। अभी मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर भाग और दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। उत्तर बिहार के 19 जिलों और दक्षिण बिहार के पांच जिलों में एक दो जगहों पर आंशिक बारिश हो सकती है। दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!