“आज का मौसम;24-48 घंटे में उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना,कई जगहों पर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी
आज का मौसम।बेगूसराय |उत्तर बिहार के जिलों में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। जिससे आगामी 24-48 घंटे में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं गुरुवार को जिला मुख्यालय में 10.4 एमएम बारिश हुई। इस बीच जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर जारी मौसमी आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री नीचे रहते हुए 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहते हुए 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 87 फीसदी व दोपहर में 90 फीसदी रही। इस बीच 6.8 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चली। वहीं दिनभर आकाश में मध्यम से घने बादल छाए रहे। वैज्ञानिक ने जिला में हुई बारिश व आगामी दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए कीटनाशकों का छिड़काव बंद रखने की सलाह दी है। वहीं लत्तीदार सब्जियों की फसलों में फल मक्खी कीट से निगरानी करने, भिंडी की फसल में कीट की निगरानी करने, गाभा निकलने पर नेत्रजन का प्रयोग करने की सलाह दी है।