Monday, December 23, 2024
Samastipur

“आज का मौसम:समस्तीपुर मे 24 घंटे में 12.4 एमएम वर्षा, आज भी बारिश की संभावना

आज का मौसम:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप जिला में मानसून की सक्रियता के बीच शनिवार को सुबह से दोपहर तक रूक-रूक कर व तेज बारिश हुई। इस दौरान बीते 24 घंटे में 12.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। बताया गया कि उत्तर बिहार के जिलों में 14 सितंबर तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं उसके बाद बारिश की संभावना में कमी होगी। हालांकि इस दौरान व 14 सितंबर के बाद भी आकाश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे।

जिससे बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक रहते हुए 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जो शुक्रवार के अधिकतम तापमान से 3 डिग्री तक कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब एक डिग्री कम रहते हुए 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं बताया गया कि सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 94 फीसदी जबकि दोपहर में 88 फीसदी रही। वहीं 7.9 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चली।

वहीं वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार ने कहा कि आगामी 24 घंटे में बारिश होने की संभावना अधिक रहेगी। उसके बाद 14 सितंबर तक आकाश में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। जबकि उसके बाद बारिश की संभावना में कमी होगी। वहीं वैज्ञानिक ने बताया कि यह बारिश धान व मक्का आदि की फसलों के साथ ही सब्जियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने अरहर की बुआई करने व अगात फूलगोभी की रोपाई करने की सलाह दी है।

L

Kunal Gupta
error: Content is protected !!