Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

“ये अमृतकाल नहीं, PM मोदी का विषकाल है:लालू

लोकसभा में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि BJP सांसद ने जिस अमर्यादित, असंसदीय भाषा का प्रयोग किया वह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर BJP सांसद ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल सदन में किया वह लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। लालू ने कहा है कि यह इनका अमृतकाल नहीं बल्कि विषकाल है।

आपत्तिजनक और चिंताजनक

लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ‘प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरूद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है। PM के इशारे पर एक BJP सांसद पार्लियामेंट के अंदर विपक्ष के एक सासंद के लिए जिस अमर्यादित, असंसदीय और तुच्छ भाषा का प्रयोग कर रहा है वह घोर आपत्तिजनक, निंदनीय और लोकतंत्र व समाज के लिए चिंताजनक है। यह इनका अमृत काल नहीं बल्कि विषकाल है।’

भारतीय संसद का भी अपमान- शिवानंद तिवारी

RJD के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि देश की संसद और विधानसभाओं में बहस के दौरान कभी-कभी उत्तेजित वातावरण बन जाता है। उस उत्तेजित माहौल में सदस्यों के मुंह से कभी-कभी असंसदीय शब्द भी निकल जाते हैं। अध्यक्ष या सभापति द्वारा उन शब्दों या वाक्य को असंसदीय करार देकर कार्रवाई से निकाल दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी बात और आगे बढ़ जाती है तो अध्यक्ष या सभापति संबंधित सदस्य से सदन में खेद व्यक्त करवाता है, लेकिन भाजपा के सांसद ने बसपा के सांसद दानिश अली के विरूद्ध जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया वह सिर्फ दानिश अली का ही नहीं बल्कि भारतीय संसद का भी अपमान है।

ऐसे भाजपा सांसद की सदस्यता रद्द की जाए

शिवानंद तिवारी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने अपने दल के उक्त सांसद की भाषा के लिए खेद व्यक्त किया है, लेकिन यह महज खेद व्यक्त करने लायक घटना नहीं। सदन के बाहर ऐसी भाषा का प्रयोग, समाज में घृणा और नफरत फैलाने जैसा दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन संबोधन में नए संसद भवन में सभी सदस्यों से नई शुरुआत करने का अनुरोध किया था। आज संसद में भाजपा सांसद ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह भविष्य के लिए अशुभ संदेश है। इसके विरूद्ध लोकसभा के अध्यक्ष क्या व्यवस्था देते हैं बात सिर्फ इतनी ही भर की नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री अपनी शुरुआती अपील के प्रति कितनी गंभीर हैं, इसकी भी परीक्षा है। मैं तो लोकसभा के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री से भाजपा के उक्त सदस्य की सदस्यता रद्द कर सचमुच एक नई शुरुआत करने की अपील करता हूं।

विपक्ष को यह सब अच्छा नहीं लग रहा है- बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है। यह विपक्ष के लोगों को पच नहीं रहा है। विपक्ष हतोत्साहित है। जी-20 का आयोजन मील का पत्थर साबित हुआ है। महिला आरक्षण से महिलाओं को ताकत दी गई है। बीजेपी किसी के प्रति दुर्भावना नहीं रखती है। अमृतकाल के साथ विश्वगुरू का सपना जो हमारे पूर्वजों का था वह साकार हो रहा है देश में। दुुनिया के देश आज भारत के आगे नतमस्तक हैं। विपक्ष को यह सब अच्छा नहीं लग रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!