Wednesday, February 26, 2025
Patna

“इण्डेन गैस गोदाम का ताला काटकर चोरों ने गैस गोदाम से 140 सिलेंडर चुराए

सारण ।भेल्दी| भेल्दी में इण्डेन गैस गोदाम का ताला काटकर चोरों ने करीब 140 गैस सिलेंडर समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। भेल्दी थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी इण्डेन ग्रामीण वितरक के मालिक भेल्दी गांव निवासी तपेश्वर सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार ने कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने गैस गोदाम पर पहुंचे तो देखा कि गैस गोदाम के तीनों गेट के ताले काटकर बाहर फेंके हुए हैं। जब गोदाम के अंदर गया तो देखा कि बहुत सारे भरे सिलेंडर गायब हैं।

गैस सिलेंडर की गिनती की तो 140 सिलेंडर के साथ-साथ गोदाम में लगे मोटर, चौकी, टेबल, कुर्सी व रजिस्टर गायब था। वितरक ने गोदाम में हुई चोरी की सूचना भेल्दी पुलिस को दी। भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन में जुट गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!