Friday, February 28, 2025
Samastipur

“नाईट ड्यूटी कर वापस घर लौटी नर्स की ट्रेन से गिरकर हुई दर्दनाक मौत

बरौनी कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के तिलरथ स्टेशन एवं हरपुर रेलवे गुमटी के बीच अप मेन लाइन पर एक ट्रेन की चपेट में आ जाने एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही रेल थाना बेगूसराय ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान बरौनी थाना के गढ़हरा ओपी क्षेत्र के नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या -03 राजवाड़ा पासवान टोला निवासी रामबली पासवान की करीब 21 वर्षीया पुत्री नर्स पूजा कुमारी के रूप में की गई।

 

परिजन ने बताया कि वह नाईट ड्यूटी कर वापस घर लौटी थी और फिर किसी काम से बेगूसराय की तरफ ट्रेन से जा रही थी। इस दौरान वह तिलरथ स्टेशन के आगे हरपुर रेलवे गुमटी के बीच रेलगाड़ी से गिर गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!