शहीद दारोगा नंदकिशोर के परिवार को मधुबनी के पुलिसकर्मियों ने दिया 7.29 लाख रुपये
समस्तीपुर के शहीद दारोगा नंदकिशोर यादव के परिवार को आर्थिक सहयोग के रूप में बुधवार को पुलिस केंद्र में 7.29 लाख रुपये प्रदान किया गया. यह सहयोग राशि मधुबनी जिला पुलिस बल के तरफ से प्रदान किया गया है.
बुधवार को शहीद दारोगा की धर्मपत्नी अमृता यादव समस्तीपुर पुलिस केंद्र पहुंची थीं. जहां पुलिस केंद्र कार्यालय में समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में मधुबनी पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें कुल 7 लाख 29 हजार 153 रुपये नगद उन्हें सौंपा.
इससे पूर्व उन्हें सरकार के तरफ से शहीद सम्मान योजना के तहत 25 लाख रुपए का चेक सौंपा गया था. इसके अलावा समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन एवं जिला बल के द्वारा भी सहयोग राशि प्रदान किया गया था.
मौके पर मधुबनी पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष फैजुल आफरीन खां, पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री संजीव कुमार, समस्तीपुर पुलिस एसोसिएशन के मंत्री अनिल कुमार सिंह एवं स्थानीय एमटी सार्जेंट सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. यहां बता दें कि दारोगा नंदकिशोर यादव मुल रूप से अररिया जिला के रहने वाले थे. वे समस्तीपुर के मोहनपुर में थाना प्रभारी के रूप पदस्थापित थे. विगत 14 अगस्त की रात पशु तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में वे शहीद हो गए थे