Thursday, November 28, 2024
EducationPatna

छात्रों ने सीटेट रिजल्ट में लहराया परचम, प्रिया, अनामिका, प्रियंका,आरती सिन्हा, जूही ने 90 प्रतिशत अंक लाया

लखीसराय में बालाजी CTET ACADEMY (थाना चौक) के छात्रों ने सीटेट रिजल्ट में लहराया परचम। 90 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी। बालाजी सीटेट एकेडमी के संस्थापक सुधांशु रंजन के बेहतर मार्गदर्शन में लगातार सफल रहे छात्रों ने सुधांशु रंजन से आशीर्वाद लिया।

बताते चले कि इन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही लखीसराय में अपना सीटेट का कोचिंग का शुभारंभ किया। इतने कम समय में इतनी बेहतर रिजल्ट पूरे लखीसराय जिले में देने वाली प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह थाना चौक लखीसराय नियर भरद्वाज मेडिकल के पास है। शिक्षक सुधांशु रंजन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सीडीपी बहुत बेहतर पढ़ाते हैं उनके पढ़ाने का अंदाज बड़ा अनोखा है।

सफल होने वाले छात्र छात्राएं प्रिया, अनामिका, प्रियंका प्रियदर्शी, आरती सिन्हा, जूही रानी, खुशबू, रौशन, राजू, रोहित, विकास, आंचल, प्रभा, डॉली, ऋतु, पायल, अमीषा, किरण, अन्य सभी 90%छात्रों ने सुधांशु सर के मार्गदर्शन में बेहतर सफलता प्राप्त की है। बताते चले की सबसे खास बात यह है कि इन सभी सफल छात्र छात्राएं को पुरस्कृत करने स्थानीय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा 5अक्टूबर 2023 को बालाजी कोचिंग आकार सम्मानित करेंगे। 7004972837

Kunal Gupta
error: Content is protected !!