Sunday, January 12, 2025
Patna

“पिंडदानियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:गया तक के लिए ये ट्रेन,जानें क्या है शेड्यूल

गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर रेलवे विभाग ने यात्रियों, पिंडदानियों की सुविधा के लिए ध्यान में रखते हुए, रानी कमलापति और जबलपुर से गया के बीच विशेष स्पेशल ट्रेन चलाने की व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन चार चक्कर तो जबलपुर तीन चक्कर लगाएगी।

ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति गया स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर 3 अक्टूबर 8 तथा 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से गया के लिए रवाना होगी। जो कमलापति जक्शन से 13:20 पर रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन अगले दिन 5:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 7.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन रुकते हुए 8:20 में गया स्टेशन पिंड दानियों को लेकर पहुंचेगी।

वहीं वापसी में 01162 गया रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर, 6, तथा 11 अक्टूबर को गया से 14:15 पर रवाना होगी। जो 15:13 बजे अनुग्रह नारायण रोड 15:30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15:45 बजे सासाराम जंक्शन एवं 17:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर होते हुए अगले दिन 10:55 में रानी कमलापति पहुंचेगी।

जबलपुर गया स्पेशल ट्रेन टक्कर लगाएगी

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर गया स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर 5 अक्टूबर 10 तथा 23 अक्टूबर को जबलपुर से 19:45 पर खुलेगी। जो अगले दिन 5:10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 6:30 बजे सासाराम जंक्शन, डेहरी ऑन सोन एवं 17:18 में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए 8:20 में गया पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी 01706 गया-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को 4 अक्टूब 9 तथा 14 अक्टूबर को गया से 14:15 बजे खुलकर 15:13 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15:30 बजे डेहरी ऑन सोन, 15:45 में सासाराम 17:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन सुबह 4:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी

पूर्व मध्य रेलवे ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पितृपक्ष मेले को देखते हुए रेलवे विभाग ने पिंडदानियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति एवं जबलपुर स्पेशल ट्रेन गया के लिए चलाने का फैसला लिया है। ताकि पिंडदानियों और यात्रियों को असुविधा ना हो।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!