Monday, December 23, 2024
Patna

“सोनपुर की स्क्वायड टीम ने पवन एक्सप्रेस से फर्जी TTE को दबोचा,बेटिकट यात्रियों से करता था वसूली

लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस से फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। उसे सोनपुर स्क्वायड टीम के टीटीई सरोज कुमार ने पकड़ा है। उसे मुजफ्फरपुर रेल पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है। मामले में रेल थानेदार किंग कुंदन ने बताया की फर्जी टीटीई को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की गई है। उसके खिलाफ टीटीई सरोज कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी छपरा के गरखा थाना के श्रीपाल बसंत निवासी गणेश सिंह है। पूछताछ के बाद उसे सोनपुर कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है। जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

भेजा गया है सोनपुर रेलवे कोर्ट

टीटीई सरोज कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी 11061 डाउन पवन एक्सप्रेस में थी। वह सोनपुर से चढ़े थे। हाजीपुर से जब ट्रेन खुली तो वो बोगी जांच करते हुए जनरल कोच की ओर बढ़ गए। इस दौरान उन्होंने देखा की एक टीटीई के यूनिफार्म में एक युवक खड़ा है। उसने आईकार्ड और बैच भी लगाया है। सरोज उसके पास पहुंचे। उससे पूछताछ की गई। उसने खुदको टीटीई बताया। उसने कहा की वह दिल्ली से तैनात है। इसपर उससे इंचार्ज का नंबर मांगा गया। लेकिन, उसने कोई जानकारी नहीं दी।

 

मोबाइल में सिम भी नहीं था। इसके बाद उसपर शक हुआ। उसके पास से फर्जी चार्ट भी बरामद किया गया है। फर्जी कार्ड, नेम प्लेट भी बरामद किया गया है। उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन उतारा गया। उसे रेल पुलिस के हवाले सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है की ट्रेन में वह यात्रियों से टिकट जांच के साथ- साथ बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूली कर रहा था। इसके बाद उसे पकड़ा गया है। फिलहाल, उसे सोनपुर रेलवे कोर्ट भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!