Thursday, November 28, 2024
Patna

किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाने में सोनपुर मंडल निभा रही है महत्वपूर्ण भागीदारी,गागड़ नींबू की हुई लोडिंग

सोनपुर रेल मंडल, कृषि उपज व्यवसाय में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रही है और मंडल के क्षेत्राधिकार के किसानों के कृषि उपज को देश के नये बाजारों तक पहुंचा कर, किसानों एवं व्यापारियों को उनके उपज का उचित मूल्य दिलाने में महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है।

इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा नए पार्सल ट्रैफिक के तहत पहली बार मुजफ्फरपुर जंक्शन से दिनांक 15 /9/ 2023 को 23 क्विंटल एवं आज दिनांक 16/ 9/ 2023 को 36 क्विंटल गाड़ी संख्या 11062 (पवन एक्सप्रेस) से गागड़ नींबू लोडिंग कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन भेजा गया।

इस संबंध में फल भेजने वाले व्यापारी संतोष कुमार ने बताया कि पहले वह सड़क मार्ग से फल भेजा करते थे। जिससे काफी समय लगता था एवं किराया भी अधिक था। लेकिन जब रेल मार्ग से भेजने की जानकारी प्राप्त हुई तो पता चला कि तुलनात्मक दृष्टि से कम लागत एवं कम समय में अपने स्थानीय फलों को सुरक्षित देश के विभिन्न इलाकों में भेजा जा सकता है । आगे भी गागड़ नींबू के अलावा अन्य फलों को देश के विभिन्न भागों में रेलवे के माध्यम से भेजने की योजना हैं।

सोनपुर रेल मंडल का यह प्रयास रहा है कि सामानों की ढुलाई में किसानों, बड़े व्यापारियों के साथ साथ छोटे व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखा जाए, जिससे किसी तरह की कोई भी परेशानी न हो। इसके लिए मंडल के अधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकार के व्यापारियों के साथ समय समय पर बैठकें आयोजित करके समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाती है तथा अगर कोई समस्या है तो उसका त्वरित निदान किया जाता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!