Thursday, January 23, 2025
Patna

सोनपुर मंडल ने एक सप्ताह में टिकट चेकिंग ड्राइव चला 20441 लोगों को पकड़ा,1 करोड़ 11 लाख 18 हज़ार वसूला

सोनपुर मंडल द्वारा बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों को निरूत्साहित किया जा सके ।

इसी क्रम में दिनांक 08.09.2023 को सोनपुर मंडल के विभिन्न खण्डों पर सुबह 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक 16 घंटे तक विशेष मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया । इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं RPF आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफॉर्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों मे विशेषकर एसी कोचों में गहनता से टिकट जांच अभियान चलाया गया जिसमें बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के कुल 3563 मामलों से जुर्माने के रूप में 21.42 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई। इस अभियान के दौरान मंडल के सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं नवगछिया आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया।

विदित हो कि सोनपुर मण्डल में बिना टिकट के यात्रा करते हुए लोगों से रेलवे एक्ट के तहत 1 सितंबर से 08 सितंबर तक किए गए टिकट चेकिंग के दौरान कुल 20441 लोग पकड़े गए जिनसे जुर्माने के रूप में एक करोड़ ग्यारह लाख अठारह हजार रुपये दंड स्वरूप वसूल किया गया ।

08 सितबर, 2023 तक समानुपातिक लक्ष्य कुल केसों की संख्या 18853 के मुकाबले 20441 मामले पकड़े गए जो कि 8.42 प्रतिशत अधिक है एवं कुल आय 1.07 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.11 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई जो कि 3.87 प्रतिशत अधिक है ।

इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरों पर बढ़ी हुई भीड़ देखी गई और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए ।

इस तरह के विशेष मेगा टिकट चेकिंग अभियान मण्डल में आगे भी जारी रहेगा । रिपोर्टर:कुणाल गुप्ता।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!