Thursday, January 23, 2025
Patna

BJP-RJD के बीच छिड़ा स्लोगन वॉर, ऐसे-ऐसे नारे कि पढ़कर सिर चकरा जाए

पटना। बिहार में  सियासी पारा चढ़ रहा है। आइएनडीआइए (I.NDI.A) की मुहिम शुरू होने के बाद से ही यहां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर हलचल तेज हो गई है। पक्ष-विपक्ष के नेताओं की जुबानीजंग अब सड़कों और गलियों तक भी पहुंच रही है। इसी क्रम में राजद (RJD) और भाजपा (BJP) के बीच स्लोगन वॉर छिड़ गया है।

पटना (Patna) में भाजपा (BJP) और राजद (RJD) ने एक-दूसरे के खिलाफ गलियों-सड़कों के किनारे की दीवारों पर स्लोगन (Slogans) लिखकर निशाना साधा है। इन नारों में मूलरूप से देखा जाए तो एक-दूसरे को मुद्दों पर घेरने की कोशिश पक्ष-विपक्ष ने की है।

भाजपा और राजद ने दीवार पर लिखे नारे
भाजपा ने जहां बिहार सरकार (Bihar Government) को घेरते हुए ‘दिया न शिक्षा, न रोजगार पलटू कुमार को कब तक सहेगा बिहार’ का नारा दीवार पर लिखा है।

इसी तरह एक अन्य दीवार पर ‘हर मोर्चा पर असफल राष्ट्रीय जनता दल’ का नारा लिखा है।

इधर, राजद (RJD) ने भी बिहार भाजपा (Bihar BJP) के बजाय केंद्र सरकार (Central Government) पर सीधा निशाना साधा है। राजद ने ‘मोदी सरकार से चाहिए छुटकारा नौजवानों का है स्पष्ट इशारा’ स्लोगन दीवार पर लिखा है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले बिहार BJP में बड़ा बदलाव, पार्टी में 16 नए चेहरों को मिली जिम्‍मेदारी, यहां देखें सूची

राजद ने भाजपा को जुमला पार्टी बताया
इसी तरह राजद (RJD) ने एक अन्य दीवार पर ‘सिर्फ जुमला और झूठा प्रचार बेवफा है मोदी सरकार’ स्लोगन लिखा है। राजद के इस स्लोगन का जवाब भाजपा ने एक नारे को लिखकर दिया है।

भाजपा (BJP) ने लिखा है- ‘कभी आपका तो कभी हमार यार है असली बेवफा तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) है।’

राजद (RJD) ने एक स्लोन (Slogans) लिखा है- ‘मजदूर किसान पर रोज सितम मोदी सरकार का खेल खत्म।’

राजद ने एक और नारा लिखा है- ‘बहुत सह चुके महंगाई की मार अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार।'”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!